शिक्षक दिवस के मौके पर दुर्गापुर इस्पात नगरी की एक गैर सरकारी स्कूल की ओर से थैलेसीमिया पीड़ित लोगों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।पिछले 14 सालों से यह संस्था थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है। आज इस रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया ।इस मौके पर कई शिक्षकों ने भी अपना रक्तदान दिया। दुर्गापुर महकमा के वॉलिंटियर्स ब्लड डोनट्स फोरम के मदद से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।