बीते कल रात उदलाबारी अस्पताल के सामने ३२ नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है ।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त सामानों से लदी एक ट्रक खड़ी हुई थी। उसी समय मालबाजार की ओर से एक पिकअप वैन सिलीगुड़ी जा रही थी। पिकअप वैन ने सड़क पर खड़े ट्रैक को पीछे से धक्का मार दिया ।इस सड़क दुर्घटना में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उदलाबारी अस्पताल में भर्ती करवाया ।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़कों पर बड़ी-बड़ी ट्रैक खड़ी करने की वजह से आए दिन यहां दुर्घटना करती रहती है। घटना की खबर सुनते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और दोनों गाड़ियों को थाना ले गई।