One arrested with three pistols and 6 fresh cartridges

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोपनीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने तीन देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीते कल रात भक्ति नगर थाना पुलिस ने ईस्टर्न बायपास इलाके में अभियान चलाकर एक मोटरसाइकिल के डिग्गी से दो देसी पिस्टल बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने नितेश शाह का नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने के बाद उसके घर से और एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस को शक है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इतनी संख्या में पिस्तौल को लाया गया था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दायर किया है ।आज आरोपी युवक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here