One arrested with brown sugar

मालदा इंग्लिश बाजार पुलिस ने अभियान चलाकर गुरूवार के रात गौड़ कन्या बस टर्निनस से एक युवक को ३०० ग्राम बाउन के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को मालदा अदालत में पेश किया। आरोपी का नाम आसिम अख्तार है।वह कालियाचक का रहनेवाला है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here