मालदा इंग्लिश बाजार पुलिस ने अभियान चलाकर गुरूवार के रात गौड़ कन्या बस टर्निनस से एक युवक को ३०० ग्राम बाउन के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को मालदा अदालत में पेश किया। आरोपी का नाम आसिम अख्तार है।वह कालियाचक का रहनेवाला है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।