उत्तर बंगाल में इन दिनों गांजा की तस्करी काफी बढ़ गई है। सिलीगुड़ी शहर को कोरिडोर के रूप में व्यवहार किया जा रहा है। सोमवार को फिर एक बार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एनजीपी थाना ने फुलवारी जटियाकाली इलाके से एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से एक गाड़ी भी बरामद किया है। गाड़ी में तलाशी लेने पर 40 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसका बाजार चार लाख बताया गया है। इस घटना में वसुंधरा आवासन के रहने वाले शीतल कुमार राई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद गांजा कूचबिहार से तस्करी के लिए जटियाखाली लाया गया था ।यह गांजा किसको बेचा जाना था, इस संबंध में पुलिस से जांच कर रही है। मंगलवार को गिरफ्तार व्यक्ति को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा और 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अदालत से अनुरोध किया जाएगा।