मालदा के इंग्लिशबाजार नगरपालिका में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पता चला है। पिछले काफी दिनों से यह गिरोह फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट देकर लोगों से मोटी रकम कमाते रहे हैं। आरोप मिलने के बाद इंग्लिश बाजार नगर पालिका के प्रशासक सोमाला अग्रवाल ने इस संबंध में जांच शुरू करवाया। नगर पालिका की ओर से इंग्लिश बाजार थाना पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाया गया है। पिछले हफ्ते एक व्यक्ति को इस संबंध में गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है और नगर पालिका ने अपने संबंधित विभाग के अधिकारियों को चौकसी बरतने को कहा है।