गोल्ड लोन के नाम पर धोखाघड़ी के मामले में भक्तिनगर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम एक संस्था के मैनेजर दीपेंदु बसु को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाने में काफी शिकायत दर्ज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंपनी के सभी कागजात फर्जी हैं। कंपनी की और एक पार्टनर पम्पा चौधरी अभी फरार है। सोनाली लोन के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आने पर पुलिस हरकत में आई। शनिवार को आरोपी व्यक्ति को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।