कोरोना महामारी के वजह से पिछले 2 सालों से कोई भी सामाजिक, सांस्कृतिक और पूजा का आयोजन नहीं होने के वजह से राज्य में डेकोरेशन से जुड़े लोगों को रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है।गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पाबंदी लगा रखा है कि शादी विवाह में 50 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकते। इसके वजह से भी डेकोरेशन उद्योग से जुड़े लोगों को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा जीएसटी विभाग ने डेकोरेशन पर 18% जीएसटी निर्धारित किया है। डेकोरेशन उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि उनका उद्योग छोटे उद्योगों में आता है। जहां कलाकार लोग इससे जुड़े हैं।आए दिन सरकार के नए नए नियमों के खिलाफ डेकोरेशन उद्योग से जुड़े लोगों ने पूरे राज्य में 20 सितंबर को हड़ताल बुलाया है। बीते कल दक्षिण दिनाजपुर जिला के बुनियादपुर में डेकोरेशन से जुड़े लोगों ने एक महत्वपूर्ण बैठक किया और अपने कार्यक्रम के बारे में लोगों को सूचित किया। पूजा से पहले डेकोरेशन से जुड़े लोगों के हड़ताल के वजह से पूजा की रौनक भी खत्म हो सकती हैं।