Nutritious diet day will last for 7 days

आज राष्ट्रीय पोस्टिक आहार दिवस के मौके पर नागराकाटा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी के द्वारा गरीब बच्चों के लिए पोस्टिक आहार देने की अपील की साथ ही घर घर जाकर प्लास्टिक का एक बास्केट भी लोगों को दिया गया। ताकि उस बास्केट में अपने अपनी क्षमता लोग पोस्टिक आहार दान करें। लोगों से एकत्रित पोस्टिक आहार गरीब बच्चों में वितरण किया जाएगा। इस काम में आंगनबाड़ी केंद्र की महिला कर्मचारी आगे बढ़कर काम कर रही हैं।पोस्टिक आहार दिवस आज से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here