आज राष्ट्रीय पोस्टिक आहार दिवस के मौके पर नागराकाटा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी के द्वारा गरीब बच्चों के लिए पोस्टिक आहार देने की अपील की साथ ही घर घर जाकर प्लास्टिक का एक बास्केट भी लोगों को दिया गया। ताकि उस बास्केट में अपने अपनी क्षमता लोग पोस्टिक आहार दान करें। लोगों से एकत्रित पोस्टिक आहार गरीब बच्चों में वितरण किया जाएगा। इस काम में आंगनबाड़ी केंद्र की महिला कर्मचारी आगे बढ़कर काम कर रही हैं।पोस्टिक आहार दिवस आज से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा।