Now the bear was found in the number 11 ward of Mal municipality.
Now the bear was found in the number 11 ward of Mal municipality.

नागराकाटा और मेटली के बाद गुरुवार की सुबह माल नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड के बटाईगोल बाजार इलाके में एक भालू का बच्चा घुस आया। भालू के बच्चे को देखते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी दल बल के साथ घटना सुबह पहुंचकर नशे की इंजेक्शन देकर भालू को अपने कब्जे में किया। भालू को देखने के लिए इलाके में भीड़ लग गई।उत्तर बंगाल में इन दिनों भालू का उपद्रव काफी बढ़ता नजर आ रहा है। विभाग पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसी के बीच कुछ लोग पुराने वीडियो वायरल करके लोगों में भय और आतंक बनाना चाहते हैं। और इनके खिलाफ वन विभाग कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। माल नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड में मिले भालू के बच्चे के बारे में स्थानीय लोगों ने क्या कहा आइए सुन लेते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here