Now robot will do surgery in human body
Now robot will do surgery in human body

दुनिया में पहली बार एक रोबोट ने बिना किसी इंसानी मदद के सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह सर्जरी इंसान से भी बेहतर रही। अब तक सूअर समेत 4 जानवरों पर इस सयहर्जरी को किया जा चुका है। दुनिया में वह दिन दूर नहीं जब रोबोट बिना किसी मदद के इंसान का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर सकेंगे। जी हां, विश्‍व में पहली बार एक रोबोट ने बिना इंसानी मदद के सूअर की सफलतापूर्वक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी को अंजाम दिया है। अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्‍मार्ट टिश्‍यू ऑटोनॉमस रोबोट (STAR) ने सूअर के एक ट‍िश्‍यू पर इस सर्जरी को किया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि इंसान की तुलना में रोबोट ने ‘ज्‍यादा बेहतर’ तरीके से पशुओं के अंदर इस सर्जरी को किया। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कहा कि यह ऑपरेशन रोबोटिक्‍स की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता है जिससे आगे चलकर अब इंसान का पूरी तरह से स्‍वचालित ऑपरेशन हो सकेगा। इस ऑपरेशन के जरिए रोबोट ने सूअर की आंत के दो सिरों को जोड़ा। अब तक 4 पशुओं में इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। शोध में कहा गया है कि रोबोट ने ऑपरेशन के दौरान बढ़‍िया काम किया जिसमें उच्‍च दर्जे की कुशलता की जरूरत होती है। शोध के वरिष्‍ठ लेखक डॉक्‍टर एक्‍सेल क्रिएगर ने कहा कि इस ऑपरेशन में दुनिया में पहली बार रोबोट ने बिना किसी इंसानी मदद के ऑपरेशन को किया। पेट में दो आंतों को जोड़ना सबसे चुनौतीपूर्ण कदम होता है और इसके लिए किसी डॉक्‍टर के विशेषज्ञता की जरूरत होती है। जरा सी भी असावधानी या हाथ हिला तो दूसरी जगह टांका लग जाएगा और इससे मरीज को गंभीर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्‍टर एक्‍सेल क्रिएगर ने लिखा कि हमारा शोध यह बताता है कि हम सर्जरी के एक बेहद कठिन और नाजुक काम आंतों के दो सिरों के जोड़ने को स्‍वचालित कर सकते हैं। रोबोट ने चार पशुओं में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और इसी ऑपरेशन में इंसानों से बेहतर रिजल्‍ट दिया। डॉक्‍टर एक्‍सेल जॉन हॉप‍किंस में इलेक्ट्रिकल और कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग के प्रफेसर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रोबोट में नई विशेषताएं आने से यह और बेहतर तरीके से ऑपरेशन कर सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here