राज्य में करोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी कर रखा है। लेकिन देखा जा रहा है कि लोग अभी भी रात के वक्त सड़कों पर उतरते हैं। यही वजह है कि उत्तर बंगाल के सभी शहरों में इन दिनों पुलिस प्रशासन की ओर से काफी कड़ाई बरती जा रही हैं। बालूरघाट शहर में भी कल रात को पुलिस की ओर से जबरदस्त नाका चेकिंग की गई। जो भी लोग रात को 9:00 बजे के बाद सड़कों पर निकल रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शहर के लोगों को साफ शब्दों में कह दिया है कि रात 9:00 बजे के बाद अगर किसी को भी सड़क पर देखा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में भी डेल्टा वेरिएंट ने दस्तक दे दिया है। उसके बाद से राज्य सरकार और जिला प्रशासन कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।