दुर्गापुर नगर निगम के 13 नंबर वार्ड के मेनगेट इलाके में एक नाले से एक नवजात शिशु का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गई है। इलाके के लोगों ने नवजात शिशु के शव को देखते ही पुलिस को सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस से घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात शिशु के शव को बरामद किया। स्थानीय लोगों को शक है कि कोई बाहरी व्यक्ति नवजात शिशु के शव को नाले में फेंक कर चला गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नवजात शिशु की उम्र 5 से 6 महीने रही होगी। स्थानीय लोगों ने इस घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया है