बागडोगरा इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को सजाया और संवारा जा रहा है। बागडोगरा में आज एक नई ट्रैफिक गार्ड भवन का उद्घाटन किया गया। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सीपी गौरव शर्मा ने आज इसका उद्घाटन किया। गौरतलब है कि अब तक बागडोगरा में छोटे से कमरे में ट्रेफिक गार्ड पुलिस अपना काम किया करते थे और उसके वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब बागडोगरा थाना परिसर में लावारिस पड़े पुलिस बैरक को नया रूप दिया गया है और इसे ट्रेफिक गार्ड का कार्यालय बनाया गया है। ट्रेफिक गार्ड भवन बन जाने से ट्रैफिक पुलिस को काफी सुविधा हो जाएगी। गौरतलब है कि बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस को काफी बड़े इलाके को लेकर काम करना पड़ता है।बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस में 52 सिविक वॉलिंटियर 15 पुलिस अधिकारी हैं।