बीते कल पूरे भारत के साथ पश्चिम बंगाल में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जन्म जयंती को हम बहुत धूमधाम से मनाया गया। सिलीगुड़ी के रानीडांगा एसएसबी मुख्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र की 125 वीं जयंती बहुत ही भव्य रूप से मनाई गई। पूरे परिसर को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया था। एसएसबी के बैंड ने राष्ट्रीय धुनों के साथ अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एसएसबी के आईजी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।एसएसबी द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र जयंती के मौके पर आईजी नहीं नेता जी के जीवन पर अपना वक्तव्य रखा।