Natya fair started in Balurghat
Natya fair started in Balurghat

नाटक की दुनिया में बालूरघाट शहर पूरे भारत में जाना जाता है। यह शहर नाटक का शहर कहलाता है। लेकिन करोना महामारी के वजह से पूरे विश्व के साथ इस शहर में भी नाटक उद्योग पर ग्रहण लग गया था। लेकिन अब जब करोना के मामले कम हुए हैं तो फिर से एक बार बालूरघाट शहर में नाट्यकर्मी नाट्य मंच पर लौट रहे हैं। बालूरघाट नाट्य कर्मियों के प्रयास से बालूरघाट नाट्य मंदिर मंच में 6 दिसंबर से 21 दिसंबर तक के नाट्य मेला शुरू हुआ है। सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से इस नाट्य मेला का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर राज्य के वरिष्ठ से नाट्य कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here