भारत के लिए आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है ।क्योंकि पड़ोसी राष्ट्र भूटान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं। अब तक कई अंतरराष्ट्रीय सम्मानओ से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। अब फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। पड़ोसी देश भूटान पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक अवार्ड से सम्मानित करेगा। भूटान की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान Ngadag pel gi kholrlo से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं। पोस्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान एवं विगत वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान को जो सहयोग एवं समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है। बयान में कहा गया है कि ‘आप इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बधाई।’ पीएमओ भूटान की तरफ से पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की गई है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और भूटान के बीच पारस्परिक संबंध एक महत्वपूर्ण फेक्टर रहा है। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापार और विकास में भागीदार बना हुआ है। भारत ने भूटान में कई विकास परियोजनाओं को चलाने में महत्वपूर्ण सहायता दी है। भारत ने भूटान को 1020 मेगावाट ताला जलविद्युत परियोजना, पारो हवाई अड्डा और भूटान प्रसारण स्टेशन खोलने में मदद की है। इसके साथ ही भारत की मदद से ही भूटान विश्व का पहला देश बना था, जिसने अपने 100 फीसदी नागरिकों को वैक्सीनेशन दे चुका है। यह भारत की शानदार विदेश नीति का ही नतीजा है कि विदेशों में भारत का डंका लगातार बज रहा है। खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेशों में सम्मान मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।खाड़ी देशों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गयाहै। गौरतलब है कि भारत के साथ अपने पड़ोसी राष्ट्रों का बहुत ही मधुर संपर्क कर रहा है। करोना महामारी के दौर में भारत ने अपने पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश, नेपाल भूटान सभी को काफी मदद किया था। अपने विदेश नीति के तहत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने पड़ोसी राष्ट्रों के साथ बहुत मजबूती के साथ खड़ा नजर आ रहा है। और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं।