बीते कल रात कालिमपोंग नगरपालिका के कई वार्डों में लैंडस्लाइड की वजह से व्यापक नुकसान हुआ है। नगर पालिका के सात नंबर वार्ड और 23 नंबर वार्ड में लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए नगर पालिका के चेयरमैन रवि प्रधान अपनी पूरी टीम के साथ इलाके मैं पहुंचे। चेयरमैन रवि प्रधान के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त परिवारों को मदद दी गई ।पहाड़ पर लगातार बारिश हो रही है। लैंडस्लाइड के वजह से जिन लोगों का घर छतिग्रस्त हुआ है उनको त्रिपाल दिया गया है। साथ ही साथ क्षतिग्रस्त परिवारों को खाने का तमाम समान भी नगर पालिका की ओर से दिया गया। गौरतलब है कि अभी भी पहाड़ पर काफी बारिश हो रही है और कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही है।