सिलीगुड़ी नगर निगम ने सेवक रोड के नालो पर बनी 15 दुकानों को तोड़े जाने को लेकर इलाके में देखा गया गुस्सा। व्यापारियों ने कहा बिना नोटिस जारी किए नगर निगम ने दुकानों को तोड़कर अच्छा नहीं किया। चुनाव के पहले तोड़े गए दुकानों को लेकर पर सकता है चुनाव पर असर।