उत्तर दिनाजपुर जिला के दलखोला बाईपास सड़क निर्माण का निरीक्षण करने भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री और रायगंज की सांसद देवश्री चौधरी पहुंची। गौरतलब है कि दलखोला में बाईपास का काम पूरा ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इसके वजह से रायगंज और दलखोला के बीच हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। आज रायगंज के सांसद देवोश्री चौधरी दलखोला बाईपास का काम देखने पहुंची। रेल के पावर ब्लॉक बिठाए जाने के बाद ही रेल लाइन के ऊपर से फ्लाईओवर का काम संभव हो पाएगा। इस संबंध में सांसद लगातार रेल विभाग के संपर्क में हैं। देवोश्री चौधुरी ने कहा कि पूजा से पहले ही इस सड़क को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय सड़क के मालदा डिवीजन के डेप्युटी मैनेजर ओम नाथ बिहारी ने बताया कि आगामी हफ्ते रेल विभाग की ओर से फ्लाईओवर के ढलाई का काम भी शुरू हो जाएगा। सांसद श्री चौधरी ने बताया कि बाईपास का काम जब तक खत्म नहीं होता है, लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है ।हम उम्मीद करते हैं कि रेल विभाग द्वारा फ्लाईओवर के ढलाई का काम शुरू होते ही डेढ़ महीने के अंदर सड़क का एक भाग खोल दिया जाएगा।