Mother tries to commit suicide due to loss of son
Mother tries to commit suicide due to loss of son

बालूरघाट के अत्री नदी ब्रिज के ऊपर से एक महिला ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी।लेकिन स्थानीय लोगों ने महिला को बचा लिया। महिला का नाम भूटरी मुर्मू बताया गया है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त महिला का बेटा काम की तलाश में दूसरे राज्य में गया था और वहां जाकर खो गया और उसके बाद से उसका अता पता नहीं चल रहा है। मां ने अपने बेटे के साथ कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया और इसी से दुखी होकर महिला ने आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया। घटना की खबर मिलते ही बालूरघाट थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को थाना ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here