बुधवार की दोपहर नागराकाटा स्टेशन के पास ही चलती ट्रेन से एक मोबाइल चोर ट्रेन में बैठे एक यात्री का मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई ।सूत्रों के मुताबिक जिस युवक का मोबाइल छिनताई हुआ है, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह बीरपारा से किशनगंज जा रहा था। ट्रेन में अपने मोबाइल पर वह बात कर रहा था। जैसे ही ट्रेन नागराकाटा स्टेशन के पास पहुंची तो मोबाइल चोर ने मोबाइल छीन कर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। इस घटना के बाद नागराकाटा स्टेशन मास्टर को शिकायत दर्ज करवाया गया। लेकिन आरोप है कि स्टेशन मास्टर ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया।