Memorandum to the District Governor regarding various demands of the disabled
Memorandum to the District Governor regarding various demands of the disabled

विश्व विकलांग दिवस के मौके पर बंगीय प्रतिबंधी कल्याण समिति की ओर से राज्य के विकलांगों के विकास को लेकर कूचबिहार जिला शासक के पास 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। डेपुटेशन में विकलांगों के लिए अलग बोर्ड गठन के साथ ही साथ मूल्य वृद्धि के वजह से विकलांगों को मानविक भत्ता एक हजार से बढ़ाकर 3000 करने के साथ ही साथ शिक्षित विकलांगों को नौकरी दी जाने की मांग की गई है। संगठन के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कूचबिहार जिला में विकलांग दिवस मनाया गया है और हमने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here