करोना से अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। दुर्गा पूजा के मौके पर लोगों को और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। लोगों को भीड़ से बचना होगा और मास्क लगाना भी बहुत जरूरी है। यही वजह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिला में रामकिशन मिशन का एक सात सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल महालया के मौके पर साइकिल पर सवार होकर उत्तर दिनाजपुर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। रामकृष्ण मिशन के सदस्यों ने बताया कि अभी भी करोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और ऐसे में पूजा के मौके पर सबको सावधान रहने की जरूरत है। लोगों की एक गलती खतरनाक साबित हो सकती है। रामकृष्ण मिशन के सदस्यों ने लोगों से मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया और लोगों में मास्क भी बांटा।