मालदा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे और विभिन्न विभाग कामकाज को लेकर उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिला के अधिकारियों के साथ आज राज्य की मंत्री सबीना यासमीन ने मालदा में एक बैठक किया। इस बैठक में बैठक में मंत्री बिपलब मित्र और तीनों जिला के अधिकारीगण मौजूद थे। सबीना यासमीन ने बताया कि तीन जिलो विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य किस गति से चल रहा है इस बारे में जानकारी ली गई है। सबीना यास्मीन ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 दिसंबर को मालदा आएंगी और 8 तारीख तक मालदा जिला में रहेगी। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले तीनों जिला के मंत्री और अधिकारियों ने जिला के तमाम योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया।