30 तारीख को भवानीपुर सीट के लिए उपचुनाव होना है। इस हाईप्रोफाइल चुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है ।जहां से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं। इस बार भी ममता बनर्जी को भाजपा कड़ी टक्कर दे रही है। प्रचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा वामपंथी कोई भी पीछे नहीं है। आज चुनाव से पहले अंतिम रविवार होने के वजह से भवानीपुर उपचुनाव को लेकर जबरदस्त चुनाव किया गया। आज ममता बनर्जी के पक्ष में जहां फिराद हाकिम ने प्रचार किया वहीं दूसरी और वामफ्रंट के उम्मीदवार के पक्ष में सूजन चक्रवर्ती ने चुनावी प्रचार किया। आरोप है कि कालीघाट में जब वामफ्रंट के उम्मीदवार श्रीजी विश्वास प्रचार करने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बाधा दिया। आज सूजन चक्रवर्ती अपने उम्मीदवार को लेकर ममता बनर्जी के मोहल्ले में प्रचार किया। हरिश चैटर्जी स्ट्रीट इलाके में जब सीपीएम के लोग प्रचार करने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वहां रोक दिया। इसे लेकर कुछ समय के लिए इलाके में काफी तनाव फैल गया।