रविवार की सुबह सुबह बालूरघाट शहर में एक मोबाइल चोर की सामूहिक पिटाई को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। पिछले कई दिनों से इलाके में मोबाइल चोरी की घटना काफी बढ़ गई है और इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। आज शहर के पावर हाउस बाजार इलाके में एक मोबाइल चोर को घटनास्थल पर ही धरदबोचा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब लोग बाजार करने आते हैं तो मोबाइल चोर उनके पॉकेट से मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं। ऐसी कई घटनाएं इलाके में घट चुकी है। आज जब एक चोर ने एक व्यक्ति का मोबाइल चुराने की कोशिश की तो उसे पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की। खबर मिलते ही पुलिस घटना से पहुंच गई थी और चोर को वहां से थाना ले गई।