Mass beating of a man suffering from mental illness on suspicion of being a thief
Mass beating of a man suffering from mental illness on suspicion of being a thief

चोर के शक में एक मानसिक तनाव से ग्रसित एक युवक को इलेक्ट्रिक पोल में बांधकर सामूहिक मारपीट की घटना को लेकर इलाके में सनसनी मच गई। घटना ओल्ड मालदा ब्लॉक के मंगलवारी गौर कॉलेज से सटे भारत पेट्रोल पंप के सामने की है। बाइक चोर के शक में कुछ स्थानीय लोगों ने मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति को बेधड़क मारपीट किया है। इतना ही नहीं उसे इलेक्ट्रिक के पोल से बांधकर मारा गया। खबर मिलते ही मंगलवाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मानसिकरोग से ग्रसित व्यक्ति को छुड़ा कर थाना ले गई। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। मालदा जिला के पुलिस सुपर आलोक राजोरिया ने कहा है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल है, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here