चोर के शक में एक मानसिक तनाव से ग्रसित एक युवक को इलेक्ट्रिक पोल में बांधकर सामूहिक मारपीट की घटना को लेकर इलाके में सनसनी मच गई। घटना ओल्ड मालदा ब्लॉक के मंगलवारी गौर कॉलेज से सटे भारत पेट्रोल पंप के सामने की है। बाइक चोर के शक में कुछ स्थानीय लोगों ने मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति को बेधड़क मारपीट किया है। इतना ही नहीं उसे इलेक्ट्रिक के पोल से बांधकर मारा गया। खबर मिलते ही मंगलवाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मानसिकरोग से ग्रसित व्यक्ति को छुड़ा कर थाना ले गई। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। मालदा जिला के पुलिस सुपर आलोक राजोरिया ने कहा है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल है, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी।