तृणमूल छात्र परिषद के प्रतिष्ठा का दिवस के मौके पर आज पूरे राज्य के साथ ही इस्लामपुर शहर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष कौशिक गून ने बताया कि तृणमूल छात्र परिषद के प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर इस्लामपुर बस टर्मिनस इलाके में आज दिन भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। जहां पर छात्र और छात्राएं रक्तदान कर सकेंगे ।इस मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल भी मौजूद थे। कन्हैयालाल अग्रवाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें। गौरतलब है कि आज दोपहर 2:00 बजे राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के छात्रों को संबोधित करेंगी।