उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था की नवगठित कमेटी की पहली बोर्ड मीटिंग गुरुवार को दोपहर कूचबिहार के उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के केंद्रीय कार्यालय में आज आयोजित हुई। इस बैठक में उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन के नवनियुक्त चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय, वाइस चेयरमैन गौतम पाल मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील अग्रवाल सहित राष्ट्रीय परिवहन संस्था के कई सदस्य और अधिकारी मौजूद थे।इस मीटिंग में उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए इस संबंध में विस्तार से विचार विमर्श हुआ। संस्था के विभिन्न इलाकों में पड़ी जमीनों को किस प्रकार काम में लगाया जा सकता है और किस प्रकार संस्था की आय बढ़ाई जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ। पार्थ प्रतिम राय ने बताया कि महामारी के वजह से संस्था की आय 12 करोड़ हो गई है। वही हमारा साल में खर्च लगभग 16 करोड़ होता है। हम लोगों ने अपने आय का टारगेट 20 करोड रखा है। वर्तमान में संस्था की कुल 669 बसें हैं। जिनमें अभी सिर्फ 600 बसें चल रही हैं। आने वाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पूजा के दौरान कोलकाता से स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया गया है। छोटे छोटे रूटों पर बसों को ज्यादा चलाया जाएगा पूजा से पहले चांचल डिपो शुरू हो जाएगा।