सिलीगुड़ी से सटे फुलवारी इलाके में आज सुबह 7:00 बजे सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी जा रही एक मिनी बस और एक टूरिस्ट बस के बीच हुई टक्कर में दोनों बस के काफी यात्री घायल हुए हैं। दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा है ।सूत्रों के मुताबिक उत्तरकन्या के नजदीक एशियन हाईवे पर एक मिनी बस खड़ी हुई थी और उसी समय सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी जा रही एक टूरिस्ट बस ने मिनी बस को पीछे से धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में दोनों ही बस के काफी यात्री घायल हुए हैं और बसों को काफी नुकसान हुआ है ।स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया।