Many demands like acceptance of Kamtapur language in the constitution
Many demands like acceptance of Kamtapur language in the constitution

बीते कल कूचबिहार में कामतापुर पीपुल्स पार्टी की ओर से उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने के साथ ही साथ कई मांगों को लेकर जिला शासक को ज्ञापन सौंपा गया था। आज जलपाईगुड़ी में केपीपी की ओर से अलग कामतापुर राज्य बनाने, कामतापुर भाषा को संविधान में स्वीकृति देने जैसे कई मांगों को लेकर जलपाईगुड़ी जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा। केपीपी की ओर से शहर में एक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर की परिक्रमा करते हुए जिला शासक के दफ्तर पहुंची और वहां पर एक सभा का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here