बीते कल कूचबिहार में कामतापुर पीपुल्स पार्टी की ओर से उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने के साथ ही साथ कई मांगों को लेकर जिला शासक को ज्ञापन सौंपा गया था। आज जलपाईगुड़ी में केपीपी की ओर से अलग कामतापुर राज्य बनाने, कामतापुर भाषा को संविधान में स्वीकृति देने जैसे कई मांगों को लेकर जलपाईगुड़ी जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा। केपीपी की ओर से शहर में एक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर की परिक्रमा करते हुए जिला शासक के दफ्तर पहुंची और वहां पर एक सभा का आयोजन किया गया।