पिछले दिनों पहाड़ पर भारी बारिश के वजह से पहाड़ी इलाकों में भारी लैंडस्लाइड के कारण सड़कों को काफी नुकसान हुआ है। अभी भी सड़कों पर कीचड़ जमा रहता है और इसके वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है। बीते कल रात को कालिमपोंग जिला के चूईखिम इलाके में एक डंपर नियंत्रण होते हुए खाई में जा गिरा। सूत्रों के मुताबिक इलाके में सड़क मरम्मत का काम चल रहा था और एक डंपर सड़क निर्माण के लिए बालू लेकर जा रहा था और उसी समय खराब रास्ते के वजह से नियंत्रण खोते हुए खाई में जा गिरा।फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त डंपर को खाई से निकालने की कोशिश चल रही है।