मालदा जिला के मानिकचक के भूतनी इलाके में गंगा नदी के कटाव के वजह से कई सौ सपरिवार अपना घर बार छोड़कर हीरानंदपूर बांध पर शरण लिए हुए हैं। बीते कल सीपीआईएम के नेता मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में राज्यसभा के सांसद विकास भट्टाचार्य, विधायक नौशाद सिद्दीकी, मालदा जिला सीपीएम के जिला सचिव अंबर मित्र सहित कई नेताओं ने इलाके का दौरा किया और लोगों से बातचीत किया ।इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस का कोई भी नेता शामिल नहीं था। प्रतिनिधिमंडल ने भूतनी इलाके में काफी समय बिताया और लोगों के तकलीफों को सुना। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि भूतनी की वर्तमान स्थिति को विधानसभा और राज्यसभा में उठाया जाएगा। इलाके का दौरा करने के बाद बिकाश रंजन भट्टाचार्य और मोहम्मद सलीम ने पत्रकारों को बताया कि मालदा में नदी कटाव की स्थिति बहुत ही भयावह है। राज्य और केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण हर साल इलाके के लोगों को तकलीफ उठानी पड़ती है। बालू के बस्ते से नदी कटाव को रोक पाना संभव नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि एक सटिक परियोजना के साथ काम किया जाए ताकि इलाके को नदी कटाव से बचाया जा सके।