Large number of parrot and myna birds at Malda station
Large number of parrot and myna birds at Malda station

गोपनीय सूत्रों के आधार पर मालदा आरपीएफ ने मंगलवार की रात जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में अभियान चलाकर काफी संख्या में तोता और मैना पंछियों को बरामद किया है। आरपीएफ ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बरामद पक्षियों के साथ आरोपी को वन विभाग को सौंप दिया है। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक कटिहार से‌ चढ़ा था ।वह वर्धमान उतरने वाला था। सूत्रों के आधार पर पता चला कि ट्रेन के आठ नंबर स्लीपर कोच में एक युवक काफी संख्या में तोता और मैना पक्षियों को लेकर जा रहा है। उसी के बाद से हम लोग ट्रेन की आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हमने अभियान चलाकर काफी संख्या में पक्षियों को बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here