गोपनीय सूत्रों के आधार पर मालदा आरपीएफ ने मंगलवार की रात जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में अभियान चलाकर काफी संख्या में तोता और मैना पंछियों को बरामद किया है। आरपीएफ ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बरामद पक्षियों के साथ आरोपी को वन विभाग को सौंप दिया है। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक कटिहार से चढ़ा था ।वह वर्धमान उतरने वाला था। सूत्रों के आधार पर पता चला कि ट्रेन के आठ नंबर स्लीपर कोच में एक युवक काफी संख्या में तोता और मैना पक्षियों को लेकर जा रहा है। उसी के बाद से हम लोग ट्रेन की आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हमने अभियान चलाकर काफी संख्या में पक्षियों को बरामद किया।