Landslide stalled traffic in 29 mile area
Landslide stalled traffic in 29 mile area

पहाड़ और समतल में लगातार हो रही भीषण बारिश के वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कालिमपोंग और‌ दार्जिलिंग जिले में भी लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के वजह से सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाले 10 नंबर राष्ट्रीय मार्ग के 29 माइल इलाके में सुबह लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। भीषण बारिश के वजह से पहाड़ का पानी और पहाड़ी मलवा सड़कों पर जम गया था। काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटाया गया है। कुछ समय पहले ही गाड़ियों का आना-जाना शुरु हुआ है। लेकिन अभी भी पहाड़ से लगातार बरसात का पानी और पहाड़ी मलवा सड़कों पर गिर रहा है और इसके वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here