Kisan Sabha took out victory procession
Kisan Sabha took out victory procession

केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल को वापस लिए जाने की खुशी में पूरे देश में किसान संगठन और वामपंथी संगठन लगातार विजय जुलूस निकाल रहे हैं। बीते कल ईटाहार ब्लॉक में अखिल भारत कृषक सभा की ओर से एक विशाल जुलूस शहर में निकाली गई।यह जुलूस से शहर की परिक्रमा करते हुए चौ रास्ता मोड़ इलाके में एक सभा में तब्दील हो गई। काफी संख्या में संगठन के सदस्यों ने जुलूस में भाग लिया। सभा में केंद्र सरकार के मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here