केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल को वापस लिए जाने की खुशी में पूरे देश में किसान संगठन और वामपंथी संगठन लगातार विजय जुलूस निकाल रहे हैं। बीते कल ईटाहार ब्लॉक में अखिल भारत कृषक सभा की ओर से एक विशाल जुलूस शहर में निकाली गई।यह जुलूस से शहर की परिक्रमा करते हुए चौ रास्ता मोड़ इलाके में एक सभा में तब्दील हो गई। काफी संख्या में संगठन के सदस्यों ने जुलूस में भाग लिया। सभा में केंद्र सरकार के मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा।