Khuti puja at Dadabhai Sporting Club

दुर्गा पूजा ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है,पूजा कमेटी की तैयारियां भी जोरों से शुरू हो गई है। पिछले 2 सालों से दुर्गा पूजा का व्यापक आयोजन ना होने के वजह से कहीं ना कहीं पूजा कमेटियां काफी निराश थे। लेकिन इस बार राज्य में करोना के मामले काफी कम होने के वजह से हो सकता है कि शहर में दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले सालों की तुलना में अच्छा हो। दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सिलीगुड़ी के बिग बजट की पूजा में दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब भी एक है जो इस बार 40 में साल में प्रवेश कर रही है। पूजा कमेटी इस बार एक विशेष थीम पर आधारित पूजा का आयोजन करेंगे पूजा कमेटी के सदस्यों ने क्या बताया आइए सुन लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here