राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य के साथ आज कालिमपोंग शहर में भी खेला होवे दिवस मनाया गया। शहर के होम्स रोनाल्स मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सांसद शंता छेत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी।जिला शासक आर विमला ,अतिरिक्त जिला शासक तोप्देन लामा, पुलिस अधीक्षक हरीकृष्ण पाई सहित जिला के कई अधिकारी गण मौजूद थे। इस मौके पर एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया। टूर्नामेंट में भाग दिए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शंता छेत्री ने कहा कि खेला होवे दिवस के माध्यम से राज्य के युवाओं को उत्साहित किया जा रहा है। क्योंकि खेल से टीम स्पीड आती है।