Khela Hobe Day celebrated in Kalimpong

राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य के साथ आज कालिमपोंग शहर में भी खेला होवे दिवस मनाया गया। शहर के होम्स रोनाल्स मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सांसद शंता छेत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी।जिला शासक आर विमला ,अतिरिक्त जिला शासक तोप्देन लामा, पुलिस अधीक्षक हरीकृष्ण पाई सहित जिला के कई अधिकारी गण मौजूद थे। इस मौके पर एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया। टूर्नामेंट में भाग दिए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शंता छेत्री ने कहा कि खेला होवे दिवस के माध्यम से राज्य के युवाओं को उत्साहित किया जा रहा है। क्योंकि खेल से टीम स्पीड आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here