पूरे उत्तर बंगाल के साथ ही साथ उत्तर दिनाजपुर के आदिवासी बाहुल इलाके में भी करमपूजा का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। करणदिघी ब्लॉक के भेजपूरागांव,माछपाड़ा,कदमतला,और टूंगीदिघी के कूकराटोली गांव में आदिवासी संप्रदाय के लोग अपने लोक संगीत और लोक नृत्य के माध्यम से परंपरा गत तरीके से करम पूजा का आयोजन किया गया। पूरी रात आदिवासी संप्रदाय की महिलाओं ने लोक नृत्य पर खूब नाचा । इस करम पूजा में भाग लेने के लिए दूरदराज से आदिवासी समाज के लोग काफी संख्या में आते हैं। रात भर उत्सव मनाने के बाद सुबह भोज का आयोजन किया जाता है। करम पूजा के मौके पर आदिवासी समाज के वरिष्ठ लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है।