Karam Puja was also celebrated in Uttar Dinajpur district
Karam Puja was also celebrated in Uttar Dinajpur district

पूरे उत्तर बंगाल के साथ ही साथ उत्तर दिनाजपुर के आदिवासी बाहुल इलाके में भी करमपूजा का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। करणदिघी ब्लॉक के भेजपूरागांव,माछपाड़ा,कदमतला,और टूंगीदिघी के कूकराटोली गांव में आदिवासी संप्रदाय के लोग अपने लोक संगीत और लोक नृत्य के माध्यम से परंपरा गत तरीके से करम पूजा का आयोजन किया गया। पूरी रात आदिवासी संप्रदाय की महिलाओं ने लोक नृत्य पर खूब नाचा । इस करम पूजा में भाग लेने के लिए दूरदराज से आदिवासी समाज के लोग काफी संख्या में आते हैं। रात भर उत्सव मनाने के बाद सुबह भोज का आयोजन किया जाता है। करम पूजा के मौके पर आदिवासी समाज के वरिष्ठ लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here