आज कालिमपोंग में कोविड के गाइडलाइंस को लेकर टूरिज्म से जुड़े लोगों को लेकर एक सभा बुलाई गई थी ।उस सभा में विभिन्न होमस्टे होटल, ट्रांसपोर्ट के लोग मौजूद थे। कलिंपोंग जिलाशासक आर विमला ने कहा कि सभी होटल होमस्टे में 50% से ज्यादा लोग नहीं रख सकते और कोविड प्रोटोकॉल को मानना होगा। मार्क्स सेनीटाइजर सभी चीजों का इस्तेमाल किया जाए। ट्रांसपोर्ट के संबंध में जिला शासक ने कहा कि 50% से ज्यादा लोगों की सवारी नहीं की जा सकती। सभी लोग मास्ख पहनना जरूरी होगा। जिला शासक ने आगे कहा कि अभी कालिमपोंग में 226 एक्टिव केस है और 45 कंटेनमेंट जोन है। कालिमपोंग नगरपालिका में से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में कॉन्टिनेंट जोन है। इसीलिए गवर्नमेंट के गाइडलाइंस का पूरा ध्यान दें। इस बैठक में कालिमपोंग एसपी हरीकृष्ण पाइ एडिशनल एसपी और सीएमओएच मौजूद थे।