शादियों से जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और लोग इन्हें पसंद भी करते हैं. देश के एक हिस्से में रहने वाले लोग जब अलग-अलग जगहों के शादी से जुड़े हुए रीति-रिवाज़ देखते हैं तो कई बार उन्हें ये अच्छे तो कई बार अजीबोगरीब भी लगते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त भी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन फेरों के बीच ही एक अजीब स्थिति में फंस गए हैं.
आपने भी सुना होगा कि अगर कड़ाही में खाना खाओ, तो शादी में पानी बरसता है. इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शादी की रस्मों के दौरान ही जोरदार बारिश होती हुई दिख रही है. ऐसे में मेहमान और पंडित जी भी वहां नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दूल्हा-दुल्हन छाता लेकर फेरे लेना शुरू कर देते हैं. अब वीडियो को देखकर लोगों ने मज़े लेने शुरू कर दिए हैं.

मई के महीने में जिस तरह देश के अलग-अलग हिस्से में बारिश हो रही है, उसने सभी को हैरान कर रखा है. अब जिसकी शादी की डेट पहले तय हो गई, उसे अचानक बदले हुए मौसम का खामियाज़ा किस तरह चुकाना पड़ा है, वो वीडियो में देखा जा सकता है. इसमें दूल्हा-दुल्हन तेज़ बारिश के बीच छाता लेकर फेरे ले रहे हैं. पंडित जी तो अंदर बैठकर मंत्र पढ़ने लगे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को फेरे लेने के लिए वहां रुकना ही पड़ा.वीडियो कहा की है इसकी पुष्टि हम नहीं कर पा रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – डेडिकेशन. वहीं, कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने जमकर मज़े लिए हैं. किसी ने कहा – इनका डेडिकेशन तो देखो, तो वहीं किसी अन्य यूज़र ने लिखा – और खा लो कड़ाही में, तो वहीं और एक यूजर ने लिखा शादियों को कोरोना जैसी बीमारी नहीं रोक पाई, ये तो बस बारिश ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here