इस्लामपुर गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने बेसहारा विकलांग लड़की की शादी करा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बीते कल इस्लामपुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में विज्ञान मंच और स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं के मदद से अपने ही स्कूल की एक बेसहारा छात्रा की शादी करवाया।स्कूल के प्रधान शिक्षिका ने बताया कि लड़की विकलांग होने के वजह से विकलांग लड़के के साथ ही उसकी शादी करवाया गया है। इस मौके पर इस्लामपुर नगरपालिका के प्रशासक मानिक दत्त भी मौजूद थे। शहर के लोगों की मौजूदगी में बहुत ही धूमधाम से विकलांग युवक और युवती की शादी करवाई गई। एक स्कूल टीचर के इस प्रयास का लोगों ने काफी तारीफ किया है। स्कूल शिक्षिका ने आगे कहा कि भविष्य में भी अगर मुझे मौका मिला तो मैं समाज के लिए काम करती रहूंगी।