Islampur school teacher got the handicapped young man and girl married
Islampur school teacher got the handicapped young man and girl married

इस्लामपुर गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने बेसहारा विकलांग लड़की की शादी करा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बीते कल इस्लामपुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में विज्ञान मंच और स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं के मदद से अपने ही स्कूल की एक बेसहारा छात्रा की शादी करवाया।स्कूल के प्रधान शिक्षिका ने बताया कि लड़की विकलांग होने के वजह से विकलांग लड़के के साथ ही उसकी शादी करवाया गया है। इस मौके पर इस्लामपुर नगरपालिका के प्रशासक मानिक दत्त भी मौजूद थे। शहर के लोगों की मौजूदगी में बहुत ही धूमधाम से विकलांग युवक और युवती की शादी करवाई गई। एक स्कूल टीचर के इस प्रयास का लोगों ने काफी तारीफ किया है। स्कूल शिक्षिका ने आगे कहा कि भविष्य में भी अगर मुझे मौका मिला तो मैं समाज के लिए काम करती रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here