75 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। और इसी के तहत इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने ईटानगर से एक साइकिल रैली को शुरू किया था। रविवार की शाम यह साइकिल रैली सिलीगुड़ी पहुंची ।आज सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी से यह रैली पटना के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि ईटानगर से शुरू हुई साइकिल रैली 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन दिल्ली के राजघाट पर जाकर समाप्त होगी। इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के अधिकारी अभिनव ने बताया कि रैली का मकसद है जनसंपर्क बढ़ाना और लोगों के बीच विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक करना है। सिलीगुड़ी से रवाना हुई रैली 8 अगस्त को पटना पहुंचेगी। इस रैली में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के 24 जवानों ने भाग लिए हैं।