Indian social service organization distributed relief material to the flood victim's family
Indian social service organization distributed relief material to the flood victim's family

बीते सोमवार से लेकर मंगलवार देर रात तक कालिम्पोंग जिले के पहाड़ी इलाके में बिना रुके हुयी मूसलाधार बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बेहिसाब बाढ़ गयी थी । यही कारण है की तीस्ता नदी संलग्न इलाके दोहमोनी , बसुसुबा , चापाडांगा , मैनागुड़ी , जलपाईगुड़ी सदर समेत कई इलाका जलमग्न हो गया था , प्राकृतिक के इस त्रासदी से प्रायः 700 लोग प्रभावित हुये थें । इसी के मद्देनजर क्रांति प्रखंड के बसुसुबा इलाके के बाढ़ पीड़ितों को भारतीय समाज सेवा समाज संस्था के तरफ से राहत सामग्री बांटी गयी । इस बारे में संस्था के साधारण सचिव विमल रॉय ने बताया की प्रायः 80 बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत सामग्री के तौर पर चावल , दाल , सब्जी समेत आवश्यक दैनिक खाद्य सामग्री दिया गया । संस्था के तरफ़ से आगे भी इसी तरह असहाय जरूरतमंद लोगों का सेवा किया जायेगा । इस मौके पर संस्था के प्रेसिडेंट हर्षित प्रसाद , को इंचार्ज अधिराज पाल के अलावा अन्य प्रमुख मौजूद थें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here