बीते सोमवार से लेकर मंगलवार देर रात तक कालिम्पोंग जिले के पहाड़ी इलाके में बिना रुके हुयी मूसलाधार बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बेहिसाब बाढ़ गयी थी । यही कारण है की तीस्ता नदी संलग्न इलाके दोहमोनी , बसुसुबा , चापाडांगा , मैनागुड़ी , जलपाईगुड़ी सदर समेत कई इलाका जलमग्न हो गया था , प्राकृतिक के इस त्रासदी से प्रायः 700 लोग प्रभावित हुये थें । इसी के मद्देनजर क्रांति प्रखंड के बसुसुबा इलाके के बाढ़ पीड़ितों को भारतीय समाज सेवा समाज संस्था के तरफ से राहत सामग्री बांटी गयी । इस बारे में संस्था के साधारण सचिव विमल रॉय ने बताया की प्रायः 80 बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत सामग्री के तौर पर चावल , दाल , सब्जी समेत आवश्यक दैनिक खाद्य सामग्री दिया गया । संस्था के तरफ़ से आगे भी इसी तरह असहाय जरूरतमंद लोगों का सेवा किया जायेगा । इस मौके पर संस्था के प्रेसिडेंट हर्षित प्रसाद , को इंचार्ज अधिराज पाल के अलावा अन्य प्रमुख मौजूद थें ।