India became the champion by scoring 147 points in the fifth International Yoga Competition 2023.
India became the champion by scoring 147 points in the fifth International Yoga Competition 2023.

नेपाल के झापा में आयोजित पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता 2023 में 147 अंक प्राप्त कर भारत चैम्पियन बना है। इस प्रतियोगिता में उत्तर बंगाल के खिलाड़ियों की बल्ले बल्ले रही। उत्तर बंगाल के खिलाड़ियों ने भारत की ओर से पांचवीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भारत 147 अंक प्राप्त कर चैम्पियन, नेपाल 119 अंक प्राप्त कर उपविजेता तथा बांग्लादेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अयान घोष, माही दत्ता, अंजलि सिंह, अंकिता चौधरी और मधुमिता तालुकदार ने प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक जीते। रजत पदक अभिराज चौधरी, ज्ञानबिरजॉय सेन, शेषजती चक्रवर्ती, शर्मिष्ठा अधिकारी, माधवी साहा ने जीते। आदित्य बनर्जी, कुणाल बनर्जी, शुभजीत रॉय, मधुमिता तालुकदार, जयिता देव सिंह व सोहम बनर्जी ने कांस्य पदक जीते। भारतीय कोच शिव हाजरा ने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और बेहतर परिणाम आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here