Human skeleton found in Sahni Basti of Siliguri.
Human skeleton found in Sahni Basti of Siliguri.

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना के 43 नंबर वार्ड के साहनी बस्ती से एक काले प्लास्टिक के अंदर मानव कंकाल मिलने को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई।कंकाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने एक प्लास्टिक कैरिबेग में मानव कंकाल को देखा तो इसकी जानकारी तुरंत भक्ति नगर थाने को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कंकाल को बरामद किया ।पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है और मजिस्ट्रेट के देखरेख में कंकाल को फॉरेंसिक विभाग को भेजा गया है। मानव कंकाल कहां से आया, इसे लेकर पुलिस से जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी और मानव कंकाल के मिलने से इलाके के लोगों में भय और आतंक का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here