आज रात गुजरते ही बड़े दिन का आगमन हो जाएगा।बड़े दिन के मौके पर माईथन पर्यटन केंद्र में पर्यटक का आना शुरू हो गया हैं। हर साल बड़े दिन के मौके पर दूर दराज से लोग यहां पर पिकनिक करने के लिए भी आते हैं। बर्दवान और आसनसोल के लोगों के लिए घूमने का एकमात्र जगह माईथान ही है। बड़े दिन के मौके पर यहां पर राज्य सरकार की ओर से स्वागत गेट का भी उद्घाटन किया गया है।माईथन मैं नौका विहार का अलग ही आनंद है। इस बार इलाके के नाविकों ने बैंक लोन लेकर 30 सीटर का एक नाव लिया है। बड़े दिन के मौके पर यहां आने वाले पर्यटक उसका खुद लुफ्त उठा रहे हैं। कोरोना के सारे प्रोटोकॉल को यहां माना जा रहा है ।जो भी पर्यटक यहां पर आते हैं उन्हें मास्क लगाना जरूरी है।