Huge crowd of customers in tea garden areas

सप्तमी तिथि से पूजा पंडालों में माँ दुर्ग विराजमान हो जायेगी । डुआर्स के प्रायः समस्त चाय बागान के श्रमिकों को दुर्गा उत्सव का बोनस मिल चुका है । रविवार को डुआर्स के चंपागुड़ी , लुकसान , भूटान सीमावर्ती क्षेत्र चामुर्ची , मालबाजार , उदलाबाड़ी सहित कई जगहों साप्ताहिक बाजार लगता है । दुर्गा पूजा का शेष साप्ताहिक बाजारों में चाय श्रमिकों ने दुर्गा पूजा के लिये नये वस्त्र , जूता सेंडल सहित कई जरूरत के सामानों का जमकर खरीददारी करतें नजर आये । मालबाजार शहर के विभिन्न जगहों में पहाड़ सहित अन्य कई जगहों से काफी तादाद में ग्राहक सुबह से हि शॉपिंग करने आये हुये थें। यही हाल उदलाबाड़ी साप्ताहिक हाट बाजार में देखने को मिला । उदलाबाड़ी साप्ताहिक बाजार में पैर रखने लायक तक जगह नही थी। कुल मिलाकर पूजा से ठीक पहले चाय बागान में बोनस मिल जाने की वजह से बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है और चाय श्रमिक के जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here