Help given to farmers for honey production.
Help given to farmers for honey production.

राज्य सरकार कृषि विभाग की ओर से राज्य के किसानों को हर प्रकार से मदद करती है। दक्षिण दिनाजपुर जिला के कुशमंडी ब्लॉक में काफी तादाद में सरसों के खेती होती है। सरसों के फूलों से काफी मात्रा में मधु संग्रह किया जाता है। सरसों के फूल से मधु संग्रह करने के काम में उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर के काफी किसान जुटे हुए हैं। अब दक्षिण दिनाजपुर जिला कृषि विभाग ने मधु उत्पादन के प्रति किसानों को उत्साहित करने के लिए हर प्रकार से मदद देने का मन बनाया है ।शुक्रवार की शाम किसानों को मधु उत्पादन से संबंधित बॉक्स, लोहा के स्टैंड सहित खई सामग्रियों को वितरण किया। इस मौके पर इलाके के किसान काफी संख्या में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी विक्रमदीप धर, कुशमंडी ब्लॉक पंचायत समिति के अध्यक्ष सुनंदा विश्वास सहित काफी लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here